प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रिय प्रतिक का अनावरण
- राष्ट्रिय प्रतीक अशोक स्तम्भ का अनावरण नए संसद भवन के छत पर किया गया .
- नए संसद भवन को सेन्ट्रल विस्टा के नाम से भी जाना जाता है .
- अशोक स्तम्भ की ऊंचाई 50 मीटर है .
- अशोक स्तम्भ के निर्माण में कुल 9500 किलोग्राम कांस्य से बने है .
- अशोक स्तंभ को नये संसद भवन के सेन्ट्रल हाल के शीर्ष पर स्थापित किया गया है .
- राष्ट्रिय प्रतिक अशोक स्तम्भ के शीर्ष पर चार शेर है , जिनकी पीठ एक दुसरे के सामने है तथा इसके निचे वल्लरी में एक हाथी की कड़ी मुर्तिया है , साथ ही एक घोडा जिसमे एक चौकड़ी , एक बैल और एक शेर है , जो एक घंटी के आकार के पदध के उ[आर है , जिक्से बीच में अशोक चक्र है .
- भारत सर्कार द्वारा 26 जनवरी 1950 को इस चिन्ह को अपना राष्ट्रिय प्रतीक चिन्ह घोषित किया गया था .
- भारत का राज चिन्ह सारनाथ में अशोक के सिंह स्तम्भ से लिया गया है .
If you have any doubts, Please let me know.