वन लाइनर करेंट अफेअर्स
विश्व पेपर बैग दिवस कब मनाया जाता है ?
भारत में बांग्लादेश का अगला उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया ?
भारत में किसे इंटरनेट का जनक जिसे माना जाता था जिनका हाल ही में निधन हो गया है ?
किस आई टी कम्पनी ने 110 मिलियन यूरो में डेनमार्क स्थित बेस लाईफ साइंस का अधिग्रहण करेगी ?
हाल ही में किसे मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?
e - FIR पुलिस एप ( शुरुआत - 15 जुलाई 2022 ) किस राज्य के मुख्यमंत्री ने शुरुआत किया है ?
भारतीय ग्रैंडमास्टर अरविन्द चितम्बरम जुलाई 2022 में ______विला डी बेनास्क इंटरनेशनल शतरंज ओपन में विजेता बने I
_______शंघाई सहयोग संगठन ( SCO )क्षेत्र का पहला शहर होगा जिसे " SCO " की सांस्कृतिक और पर्यटन राजधानी का रोटेटिंग शीर्षक दिया है .
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने __________को कोलकाता में चौथा P17A स्टील्थ फ्रिगेट " दुनगिरी " लांच किया है .
किस केन्द्रीय मंत्रालय द्वारा " मिशन शक्ति " योजना लागू किया गया है ?
टाइम मैगजीन द्वारा भारत के किस राज्य को 2022 के विश्व के 50 महानतम स्थानों में शामिल किया गया है ?
भारत में पहला बन्दर - पॉक्स का मामला किस राज्य में दर्ज किया गया है ?
जून 2022 में भारत में खुदरा मुद्रास्फीति की दर क्या दर्ज किया गया है ?
किस कम्पनी सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ भारत की पहली क्वाद्रिवेलेंट ह्युमन पैपिलोमावायरस वैक्सीन का उत्पादन करने जा रही है ?
भारत का तीसरा और हालिया पवार एक्सचेंज कौन सा है , जिसे हाल ही में लांच किया गया है ?
`उत्तर - 12 जुलाई
उत्तर - मुस्ताफिजुर रहमान
उतर - ब्रिजयेंद्र कुमार
उत्तर - Infosys
उत्तर - दीया मिर्जा
उत्तर - उत्तराखंड ( उत्तराखंड के मुख्यमंत्री - पुष्कर धामी )
उत्तर - 41 वें
उत्तर - वाराणसी
उत्तर - 15 जुलाई 2022
उतर - महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
उत्तर - केरल
उत्तर - केरल
उत्तर - 7.01 प्रतिशत
उत्तर - सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया
उत्तर - हिंदुस्तान पवार एक्सचेंज


If you have any doubts, Please let me know.