मॉडल सेट - 3
1. कॉफी का मूल स्थान निम्नलिखित मे से कौन सा देश है ?
2. पंचायती राज प्रणाली मे _________श्रेणी संरचना होती है ?
3. लोकसभा चुनाव अधिसूचित करने का अधिकार किसे है ?
4. निम्नलिखित मे से कौन सा एक विटामिन है ?
5. कोयले की निम्नलिखित में से कौन सी किस्म सरवोतक्रिस्ट मानी जाती है ?
6. निम्नलिखित में से किसने ग्रह कक्षा नियमों की खोज की ?
7. निम्नलिखित में से किस पदार्थ में ध्वनि की गति सबसे धीमी है ?
8. दियासलाई तिल्ली बनाने में किसका प्रयोग होता है ?
9. चंडीदास के समकालीन विधापती ठाकुर (14वीं शताब्दी का अंत _15वीं सताब्दी का प्रांरम्भ )कहाँ के मूल निवासी थे ?
10. ‘कलकता मदरसा ‘ भारत में राज्य _संचालित शैक्षिक संस्थान ______द्वोरा स्थापित किए गए थे ?
11. निम्नलिखित में से कौन ताशकंद समझौते से संबंधित है ?
12. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्राइमेट है ?
13. निम्नलिखित में से कौन सा धातु प्लास्टर ऑफ पेरिस में पाया जाता है ?
14. निम्नलिखित में से कौन सा एक एंजाइम है ?
15. निम्नलिखित मे से किसने “ वन्देमातरम “ समाचार पत्र प्रारंभ किया ?
16. निम्नलिखित मे से कौन से टीवी प्रदर्श प्रौधिकीकी का सही क्रम कालानुक्रम है ?
17. निम्नलिखित मे से गंगा नदी की सहायक नदी कौन सी है ?
18. कांचीपुरम स्थित कैलाशनाथ मंदिर किस वंश के शासनकाल के दौरान बनाया गया था ?
19. सभी नोबेल गैस अणु होते है?
20.डीजल रेल इंजन कारखाना कहाँ स्थित है ?
21. स्वतंत्र भारत मे पहले आम चुनाव कब आयोजित हुआ था ?
22.गीले कचरे को खाध मे परिवर्तित करने की प्रक्रिया को कहा जाता है ?
23.कोलाइड एक –
24.निम्न उत्पादों मे से कौन से उत्पाद नहीं है ?
25.बंगाल सती अधिनियम 1829 किस गवर्नर जनरल द्वारा लागू किया जाता है ?
26.भारत के राष्ट्रपति चुनाव मे विवाद की स्थिति उत्पन्न होने पर फैसले करने का अधिकार किसके पास होता है ?
27.गोवा को महाराष्ट्र राज्य मे विलय का विकल्प किस वर्ष दिया गया था ?
28.1928 मे गठित “ इंडिपेंडेंस फॉर इंडिया लीग “ के अध्यक्ष कौन थे ?
29.सविनय अवज्ञा आंदोलन किस दिन प्रारंभ हुआ ?
30.लॉर्ड वेलेजली की “ सहायक संधि “ को स्वीकार करने वाला पहला मराठा सरदार था ?
31. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों मे से कौन स अनुच्छेद राज्य की सरकारों को ग्राम पंचायतों को संगठित करने का निर्देश देता है ?
32.निम्नलिखित मे से कौन सा एक विषय 42 वें संशोधन अधिनियम , 1976 के उपबंधों के अधीन भारत के संविधान की समवर्ती सूची मे नहीं जोड़ा गया था ?
33.धौलागिरि शिखर का दूसरा नाम है _______?
34.यदि एक नागरिक के लिए सूचना का अधिकार ( आरटीआई ) अधिनियम के तहत अपील और दूसरी अपील के उपाय का इस्तेमाल समाप्त हो जाता है , तो वह संविधान के अनुच्छेद ________के तहत उच्च न्यायालय मे जा सकता है ?
35.कावेरी जल विवाद है –
36.ग्रीन मफ्लर है –
37.निम्नलिखित मे से कौन सा विषय राज्य सूची का एक हिस्सा है ?
38.भारत की सर्वोच्च पर्वत चोटी है ?
39.लोकसभा की बैठक के गठन के लिए आवश्यक कोरम सदन के कुल सदस्यों का _______भाग होता है ?
40.“ फाउंटेन ऑफ वेल्थ “ कहाँ स्थित है ?
If you have any doubts, Please let me know.