20 जुलाई करंट अफेअर्स
18 वें अखिल भारतीय सेवा प्राधिकरण सम्मलेन के दौरान , राष्ट्रिय क़ानूनी सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष उदय उमेश ललित ने कृत्रिम बुद्धिमता द्वारा संचालित भारत की पहली डिजिटल लोक अदालत का अनावरण राजस्थान में किया I
राजस्थान के मुख्यमंत्री - अशोक गहलोत
राजस्थान के राज्यपाल - कलराज मिश्रा
राजस्थान की राजधानी - जयपुर
राजस्थान का गठन - 30 मार्च 1949
ISSF विश्व कप में पुरुषो की सकिट स्वर्ण पदक जीतने वाले मैराज अहमद खान ( भारतीय निशानेबाज ) पहले व्यक्ति बन गये है I
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है I
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान दिनेश रामदीन और लेंडल सिमंस ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा किया है I
दो बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन और पूर्व विश्व नंबर एक, लेटन हेविट को अंतर्राष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ़ फ़ेम में शामिल किया गया I
ITBP द्वारा NE ( पूर्वोत्तर ) में स्थापित पहला माउंटेन वारफेयर ट्रेनिंग स्कूल स्थापित किया है I
विश्व एथलेटिक्स पैषद ने 2025 विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की मेजबानी के लिए टोक्यो ( जापान ) को चुना है I
गौतम अडानी अप फोबर्स की दुनिया के सबसे अमित व्यक्तियों की सूची में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को पीछे छोड़ते हुए चौथे स्थान पर आ अगये है I
जवाहलाल नेहरु पोर्ट 100 प्रतिशत लैंडलॉर्ड पोर्ट बन्ने वाला देश का पहला प्रमुख बंदरगाह बन गया है I
हाल ही में भूपिंदर सिंह का निधन हो गया , वे गजल गायक थे I
If you have any doubts, Please let me know.